Santare ke chhilake ke fayde
Santare ke chhilake ke fayde

Santare ke chhilake ke fayde:वैसे तो आप को पता होगा संतरे के बहुत फायदे है । ऑरेंज में विटामिन C  होता है । विटामिन C  स्किन के लिए अच्छा होता है । ऑरेंज का जूस बहुत लोग पीते है । पुरे दुनियाँ में ऑरेंज का जूस सबसे से ज्यादा पिया जाता है ।लोग ऑरेंज जूस को खास कर ब्रेड के साथ लेना पसंद करते है । इस जूस का लोगप्रियता इस लिए भी क्योकि इस जूस को बनाना काफी आसान है ।लेकिन आप को ये पता नहीं होगा की ऑरेंज का जूस का छिलका कितना फायदे मंद होता है ।

महासा कम होता है ।:Santare ke chhilake ke fayde

यंग उम्र में लोग को काफी मुहासा होता है । मुहासा से लोग परेशान हो कर बहुत कुछ अपने चहरे पर लगते है । कभी – कभी

ज्यादा प्रोडक्ट लगाने से चहरे पर साइड इफ़ेक्ट भी होता है । अगर आप के चहरे पे भी प्रोडक्ट लगाने से साइड इफ़ेक्ट होता है । तो आप को घर का प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए ।घर का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के लिए आप को खुद का प्रोडक्ट बनाना पड़ेगा । संतरे का छिलका का पाउडर लगाने से आप के चहरे पर जो मुहासा होगा कम होगा । इसे लगाने से जो आप के चहरे पर दाग होगा कम हो जायेगा ।

बालो का रुसी कम करते है । :Santare ke chhilake ke fayde

बहुत सारे लोग बाल में रुसी के कारण परेशान होते है । बाल में रुसी के कारण लोग अलग -अलग नुस्खे इस्तेमाल करते है ।

बालो में उजाला रुसी के कारण बाल कभी -कभी बहुत गिरता है ।संतरे के चलके में विटामिन C एंड विटामिन A होता है । सन्तरे के छिलके बालो में लगाने से आप के बालो में रुसी कम होगा |

फ्रिज के बदबू कम करता है ।:Santare ke chhilake ke fayde

फ्रिज में कभी -कभी कुछ ज्याद सामान रख देने के कारण से कुछ समान भूल जाते है । कुछ लोग का लाइफ ज्यादा व्यस्त होने के वजय

से फ्रिज को साफ कर नहीं पाते है । जिस के कारण से लोग फ्रिज को साफ नहीं कर पाते है । अगर आप भी अपने फ्रिज को साफ नहीं कर पाते है । तो अपने फ्रिज में संतरे का टुकड़े काट कर एक बरतन में रख दे इसे रखने से आप के फ्रिज से बदबू कम होगा ।

मुँह का बदबू कम होता है । :Santare ke chhilake ke fayde

कुछ लोग को मुँह से बहुत बदबू आता है । इस के वजय से लोग काफी नुस्खा अपनाते है । कुछ लोग अपने माउथ को रिफ्रेश करने के लिए अपना माउथ रिफ्रेशर भी इस्तेमाल करते है ।

अगर आप भी इनसब बातो से परेशान है तो आप संतरे के छिलके को मुँह में ले कर चबा ले बदबू कम होगा । संतरे के छिलके को चवा के आप पानी से कुला कर ले । इस के बाद आप के मुँह से बदबू कम हो जायेगा ।

पाचन शक्ति सही होता है । :Santare ke chhilake ke fayde

संतरे के छिलके में फाइबर होता है । अगर आप इसे चिवाते है तो इसे चिवाने से पेट साफ रहता है । और कब्ज से छुटकारा होता है । पेट में गैस का समस्या से बहुत लोग परेशान होता है । इसे चबाने से गैस भी कम होगा ।

वजन कम करे :Santare ke chhilake ke fayde

कुछ लोग अपने बढ़ते वजन के कारण से काफी परेशान होता है । वजन के बढ़ने के कारण लोग न जाने कितना दवा इस्तेमाल करते है ।

ज्यादा दवा इस्तेमाल करने से लोग को कभी -कभी बहुत ज्यादा साइड इफ़ेक्ट हो जाते है ।अगर आप भी अपने इस वजन से परेशान है तो संतरे के छिलके को पानी में बॉईल कर उस पानी को पीजिये इस से आप का वजन कम हो सकता है ।

इसे भी पढ़े ।

https://www.thehealthsite.com/hindi/beauty/beauty-article-in-hindi-use-orange-peels-for-blemish-free-glowing-skin-in-hindi-h0116-364260/

Categories: Healthy Tips