Palak khane ke fayde
Palak khane ke fayde

Palak khane ke fayde:पालक में पोटैशियम ,मैग्नीशियम, विटामिन ,C विटामिन B6 , विटामिन B9 , विटामिन E  रहता है ।पालक खाने के फायदे बहुत है । सबसे बेस्ट फायदा पालक खाने से इम्युनिटी बढ़ता है । जो अभी के समय में सबसे से जरुरी है ।

कोविड के समय में हमलोग के लीजेंड क्रिकेटर ने भी अपने स्टोरी में डाले थे । पालक खाने के बारे में । अगर आप पालक खायेगे तो आप का इम्युनिटी सिस्टम अच्छा रहेगा ।

इम्युनिटी सिस्टम अच्छा होता है ।Palak khane ke fayde

पालक खाने का सबसे से बड़ा फायदा ये है की इसे खाने से इम्युनिटी सिस्टम अच्छा होता है । जब से covid  दुनियाँ में एंटर मारा है तब से लोग इम्युनिटी सिस्टम पर काम करना ज्यादा शुरू कर दिए है । इस से पहले कुछ ही लोग को इम्युनिटी सिस्टम के बारे में पता होगा । लेकिन जब से covid का समय आया डॉक्टर ने covid से बचने के लिए खुद का इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने पर काम करना शुरू किये है ।इस में सबसे ज्यादा मदद आप को पालक से मिलेगा क्योकि पालक में विटामिन E, मैग्नीशियम रहता है जिस से इम्युनिटी बूस्ट करने में आप को मदद मिलेगा ।

आँखों के लिए अच्छा होता है ।Palak khane ke fayde


पालक खाने से आँख अच्छा होता है । सोशल मीडिया के कारण मोबाइल , laptop , में लोग कुछ ज्यादा ही वस्त रहने लगे है । जिस के वजय से लोग का आँख ख़राब हो रहा है ।अगर आप भी इस स्थिति से गुजर रहे है तो आप को पालक खाना चाहिए । पालक में विटामिन A  होता है । इसी लिए पालक आँखों के लिए अच्छा होता है ।


बालो को झरने से रोकता है ।Palak khane ke fayde

काफी यंग लोग बाल झरने के कारण से परेशान होते है । बाल झरने के कारण न जाने कितना मेडिसिन इस्तेमाक करते है । और कुछ लोग तो डॉक्टर के कांटेक्ट में रहते है । ताकि उनका बाल झारन कम हो । अगर अभी तक पालक खा कर टेस्ट नहीं किये है । आप तो आप को टेस्ट करना चाहिए ।पालक में ज़िंक और मैग्नेसियम होता है । इस से बाल का झरना कम होता है । पालक में और अच्छा विटामिन होता है । जो आप के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है ।

मुहांसे को रुकता है । Palak khane ke fayde

यंग लोग को मुँहासे का शिकायत होती है । कुछ लोग ज्यादा ही परेशान होते है । मुहांसे को लेकर । ऐसे स्थिति में लोग दवा भी खाते है । अगर आप भी इस से परेशान है तो आप को पालक खाने चाहिए । क्योकि विटामिन C  के समस्या से मुहांसे होते है । और पालक में विटामिन C  की मात्रा बहुत होती है । इसे खाने से आप के त्वचा पे कम मुहांसे आएगा ।

सूरज से स्किन को बचता है ।Palak khane ke fayde

sun  क्रीम का मांग बाजार में सब दिन ज्यादा होता है । इस का कारण ये होता है । सूरज में जाने से लोग का स्किन जलता है । उस से बचने के लिए लोग सन क्रीम खरीदते है । पालक में विटामिन C  की मात्रा अधिक होता है । जो स्किन के लिए अच्छा होता है । और ये आप के स्किन का बचाव भी करता है सूरज की रोशनी से ।

पालक कैसे खाते है ।Palak khane ke fayde

पालक को बॉईल कर खा सकते है । पालक को आलू में डाल कर खा सकते है । पालक को पसता में भी साथ डाल कर खाया जा सकता है ।पालक कचोरी भी खा सकते है । पालक को खाने का और भी तरीका है । जैसे की पालक का जूस भी आप पि सकते है । कुछ लोग पालक को केवल बॉईल कर के ही खाते है । इस से और भी अच्छा होता है ।

पाचन शक्ति अच्छा करता है ।Palak khane ke fayde

पालक खान से पाचन शक्ति अच्छा होता है । क्योकि पालक में फाइबर पाया जाता है ।जो पाचन शक्ति को बढ़ने में मदद करता है । पालक में पानी का मात्रा भी अधिक पाया जाता है जो शरीर के लिए अच्छा होता है ।

कब्ज के लिए अच्छा होता है । Palak khane ke fayde

पालक में फाइबर का मात्रा अधिक पाया जाता है जो आप को कब्ज के समस्या से दूर

रखता है । अगर आप प्रतिदिन पालक खा रहे है तो आप को कब्ज का समस्या नहीं होगा ।

आर्यन का कमी पूरी करता है । Palak khane ke fayde

अगर आप के शरीर में आर्यन की कमी हो रहा है तो आप को पालक खाना चाहिए । क्योकि पालक में आयर्न की मात्रा अधिक पाया जाता है ।

इस से आप के शरीर में पालक का मात्रा बढ़ेगा और आप को एनीमिया जैसे बीमारी से दूर भी रखेगा ।

इसे देखे ।

https://www.hindiblogse.com/karela-ke-juice-ke-kya-fayde-hai/

पालक में सबसे से ज्यादा क्या पाया जाता है ।

पालक में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है । और भी विटामिन ,पोटैशियम मैग्नीशियम, विटामिन ,C विटामिन B6 , विटामिन B9 , विटामिन E  रहता है ।

Categories: Healthy Food

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *