Naraj biwi ko manane ke 10 tarike: शादी 7 जन्म का बंधन होता है । लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है । 7 जन्म का रिस्ता कभी कभी 7 दिन में ही खत्म करने लगते है । भारत में शादी का बहुत महत्व होता है । भारत में शादी करना भी सेटलमेंट मन जाता है । जितना करियर में आगे पढ़ना जरुरी है । उतना ही शादी करना भी जरुरी है ।

भारत पुरे दुनियाँ में एक ऐसा देश है जहाँ लोग काफी दिन तक शादी के सारे फंक्शन को सेलेब्रिटी करते है । शादी काफी धूम धाम तरीका से मनाया जाता है ।

भारत में शादी पे बहुत सारे पैसा खर्च किया जाता है । खास कर बड़े-बड़े बिज़नेस मेन अपने बच्चे के शादी में पैसा खर्च करते है । लेकिन जब मेडियम फॅमिली के लोग भी शादी करते है । तो अपने बच्चे के शादी में जितना पैसा होता है उस के पास उस से ज्यादा खर्च करते है । चाहे लोन लेना पड़े या जमीं बेचना पड़े । इस से फर्क नहीं परता है । लेकिन वो खर्च करते है ।

लेकिन अगर आप की बीवी गुस्सा है तो उसको मानाने के तरीका आप को चाहिए होता है वरना वो शायद मायके न चली जाये ।

Naraj biwi ko manane ke 10 tarike kya kya hai

1 माफ़ी मांगे

गलती किसी की भी हो ” भाई ” जल्दी-जल्दी सबसे पहले SORRY बोल दो । अगर ज्यादा बात को नहीं पढ़ना है तो वरना बिना मतलब का लड़ाई 1 सप्तहा तक चलेगा । और घर में कलह होगा । तो इसे अच्छा है । ” भाई ” SORRY बोल दो । बोल ही दो । बिना कुछ सोचे समझे ।

अगर सॉरी से काम नहीं चल रहा है । SORRY बोलने पे भी नहीं मान रही है तो आप को आगे फॉर्मल बता रहे है वीबी को मानाने का जरूर पढ़े ।

2 गिफ्ट खरीद कर ले जाये ।

अगर आप की बीवी नाराज है वो भी इस लिए क्योकि उस ने कुछ मांगा था और आप नहीं दिए या भूल गए किसी कारण वश तो आप वो सामान खरीद लीजिये । और अच्छे से गिफ्ट में पैक कर दीजिये । इस उस को सामान भी मिल जायेगा और नाराजगी भी ख़त्म हो जाएगी ।

गिफ्ट में सामान पैक करने इस लिए बोले क्योकि इस से उसे गिफ्ट खोलने का उत्सुकता बढ़ेगा । साथ ही साथ आप पे गुस्सा जो था वो भी कम होगा । और ये भी सोचेगी इस गिफ्ट में क्या पैक है। इस से और गुस्स्सा कम होगा क्योकि सारा ध्यान तो गिफ्ट पैकिंग पे चला जायेगा । HMMM

3 प्यार से बात करे ।

आप ने तो सुना ही होगा हर जख्म का दवा प्यार है । अगर आप अपने वीबी को गुस्से में कुछ कह दिए और वो आप से ज्यादा ही गुस्सा हो गई तो आप को उस से प्यार से बात करना चाहिए । और माफ़ी मांगना चाहिए ।

4 गुलाब का फूल दे ।

अगर आप की वीबी आप से ज्यादा ही गुस्सा है और आप से बात नहीं कर है तो आप को अपने वीबी को गुलाब का फूल देना चाहिए या गुलाब के फुल के बुके । क्योकि गुलाब का फूल या बूके प्यार को दर्शाता है ।

इस से आप की वीबी को ये मासूस होगा की आप वास्त में माफ़ी मांगना चाहते है क्योकि आप फूल दे कर अपना प्यार जता रहे है ।

5 ग्रेटिंग कार्ड दे ।

अगर आप की वीबी आप से ज्यादा ही गुस्सा है । आप के तरफ नजर उठा कर भी नहीं देख रही है और आप को हर जगह ब्लॉक कर दी है । इंस्टाग्राम ट्विटर फेसबुक व्हाट्सप्प तो ऐसे स्थिति में आप उसे कुछ मैसेज भी नहीं कर सकते है लेकिन आप को उसे मानना है । क्योकि आप को घर का माहौल शांत करना है ।

ऐसे स्थिति में आप को ग्रेटिंग कार्ड खरीदना चाहिए और उस पे दिल की बात लिख लाडो और SORRY बोल दो ” भाई” । जिस बात के वजय से वो नाराज है । उस बात के लिए माफ़ी मांगो और कार्ड ये पे भी लिखो आप उस से कितना प्यार करते तो । वो तो आप अच्छे से लिखें । एक काम और करना “भाई ” ग्रेटिंग कार्ड के साथ गुलाब का एक फूल भी लेना । शायद भाभी जल्द ही मान जाएगी । HMMM. उस के मायके ले जाये ।

6 मायके ले जाये ।

अगर आप की वीबी आप से नाराज है । या आप से बात नहीं कर रही है । तो आप उसे उसके मायके ले जाये । अपनी फॅमिली को बहुत दिन से नहीं मिली है । तो उसे मिल कर उसका गुस्सा कम हो जायेगा । और वो आप से बात करना शुरू कर देगी ।

7 रेस्टोरेंट ले जाये ।

अगर आप की वीबी ने खाना बनाया और गलती से अच्छा नहीं बना जो की आज की Engineer  और मॉडर्न या नई बहु है । उस से खास कर ये गलती हो जाती है । और आप गलती से कुछ बोल जाते है । खाना अच्छा नहीं है या पहला निवाला लेते है । आप के मुँह से निकलता है। OH NO फिर तो आप की खेर नहीं । “भाई” खायर छोरो हर समस्या का सावाधान है ।

आप को इस समस्या का भी समाधान बताते है । आप कोई रेस्टोरेंट बुक करे और वहाँ ले जाये । आप अपने पॉकेट खर्च के अनुसार बुक करे । और उस टेबल को थोड़े गुलाब से देकरते कर दे । अगर आप के आस पास कोई रेस्टोरेंट नहीं तो आप को खुद एक टेबल लेना चाहिए और उसे डेकोरेट करे । फिर खाना सजाये और अपनी वीबी को बुलाये । थोड़ा अच्छा माहौल के लिए रोमांटिक गाना भी बजा दे कम वॉइस में ।

8 स्पेसेल हॉलिडे ।

कभी कभी जगह चेंज भी जरुरी होता है । अगर आप की वीबी का मूड ख़राब है । क्योकि आप उसे टाइम नहीं दे पा रहे है । ऑफिस के कारण या बिसिनेस्स के कारण । ऐसे स्थिति में आप उसे किसी स्पेशल हॉलिडे पे ले जाये । या फिर आप के घर के पास कोई घूमने का जगह हो वहाँ ले जाये ।

9 खाना बनाये ।

वीबी को काफी अच्छा लगता है जब उस के पत्ति उस के लिए खाना बनता है । अगर आप की वीबी आप से गुस्सा है तो स्वाभिक सी बात है । वो खाना नहीं बनाएगी । ऐसे स्थिति में आप उस के लिए खाना बनाये । इस से उसका गुस्सा कम होगा । साथ ही साथ उसे अच्छा भी मासूस होगा और ये लगेगा आप कितना केयर करते है ।

10 डेट पे ले जाये ।

डेट पे जाना सब को अच्छा लगता है । चाहे वो आप की वीबी हो या गर्ल फ्रेंड । अगर आप की वीबी आप से गुस्सा है तो उसे डेट पे ले जाये इस से उसका गुस्सा ख़त्म हो जायेगा ।

11 शोप्पिंग पे ले जाये ।

सबसे से कारागार टेक्निक शोप्पिंग पेले जाये । आप का पॉकेट खली होगा लेकिन आप की वीबी का गुस्सा ख़त्म हो जायेगा । साथ ही साथ घर का माहौल भी अच्छा होगा ।

READ MORE

Categories: Life

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *