Government job aur private job me antar

Government job aur private job me antar: ये बहुत बड़ा सवाल है हर एक यंग लोग के लिए जो खास कर के इंजीनियरिंग back ground से हो तो।उन यंग लोग को career select करने में काफी confusion होता है कि किस field में जाये सरकारी और private खास कर जब परिवार आप को pressure देने लगते है।

 
 

कुछ लोग आप के आस-पास  तो इतने negative होते है कि आप के parents को DE-motivate करने लगते है। आप के नौकरी के विषय में। फिर आप को pressure आना शुरू हो जाता है। Government जॉब करो ये अच्छा है।job security है।

 

कुछ लोग तो ऐसे होते है जिसे कुछ पता भी नहीं होता सरकारी नौकरी हो या private दोनो के बारे में बस बोलना है उनको तो कुछ भी बोलेगे। बस आप को निचे दिखने के लिए।

 

देखो चाचा के बेटे भी government job कर रहे है। सुना तूने अपने जो राम पुर के मौसा जी है उनके बेटे को भी सरकारी नौकरी लग गई  है। और तुम जो हो बस private job करते रहो।

Oh no ये सब सुन -सुन कर काफी distraction होता है। जो लोग अपना career बनाना चाहता है। अपने interest के अनुसार उनलोग को काफी परेशानी होती है। अगर उनलोग को अपने interest का career बनाने नहीं मिलता हैं तो उस काम interest में नहीं होता है।

 

ईमानदारी से अगर देखा जाये तो दोनो नौकरी के अपने फायदे है और नुकसान। जो  आप से discuss करेगे।

Government job aur private job me antar:

(सरकारी नौकरी और private नौकरी में अंतर )

काफी अंतर है। सरकारी नौकरी में और private नौकरी में। salary में अंतर होगा। काम quality में अंतर होगा। नौकरी कि security में अंतर होता है।

कुछ लोग कहते है सरकारी नौकरी अच्छा होता है तो कुछ लोग कहते private नौकरी अच्छा है। सबकी अपनी राय होती है।

 

लेकिन दोनो जॉब के अलग -अलग फायदे है दोनो जॉब अपने जगह पे अच्छे है। ये आप पे निर्भर करता है आप कोन सा जॉब करना चाहते है।

 

जॉब जो भी आप पे निर्भर करता है आप कोन सा जॉब करना चाहते है। आप को जिस जॉब में रूचि है वही करना चाहिए।

अगर अपने रुचि के जॉब करेगे तो आप को काफी मन लगेगा जॉब करने में और आप काफी आगे भी जायेगे।

 

सरकारी नौकरी  के लिए आज कल के काफी student government job का तैयारी कर रहे है।

 

इतने सारे students  तैयारी कर रहे है जिसके वजय से competition काफी है students के बीच मे।

 

अगर किसी सरकारी नौकरी में 2 हजार सीट हो ३-4 लाख लोग फॉर्म भरते है इस ये पता चलता है कि कितने competition high है।

सरकारी नौकरी के study में smart study कम करनी परती है। आप ज्यादा creative work नहीं करेगे सरकारी नौकरी में same work daily करेगे।

 

अगर आप को creative work में interest है तो आप को creative work नहीं मिलेगा करने के लिए सरकारी नौकरी में। 

 

आप को काफी advantage और disadvantage देखने को मिलेगे इस जॉब में जिस में आप कुछ पसंद आएगा कुछ पसंद नहीं आएगा।

दोनो जॉब के infrastructure में काफी अंतर होता है। private job के infrastructure काफी अच्छा होता है compare to government जॉब।

सरकारी नौकरी के क्या फायदे है।Government job aur private job me antar

सरकारी नौकरी के कई फायदे है। सबसे पहला फायेदा जॉब security.अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे है और कोई recession आया देश में तो आप के नौकरी पे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

working hours:|Government job aur private job me antar

सरकारी नौकरी में working hours कम होते है। ये बहुत बड़ा factor है जिसके वजय से आज कल के युवा सरकारी नौकरी करना पसंद करते है।

अगर आप के office में आप के काम करने का समय ख़त्म हुआ वैसे ही कर्मचारी office से चले जाते है। आप को यहाँ कोई रोकने वाला नहीं होता है।

Job security:|Government job aur private job me antar

सरकारी नौकरी में job security सबसे बड़ा benefit होता है। आप को अगर सरकारी नौकरी एक बार लग गई तो आप कोई निकाल नहीं सकता है।

अगर कभी भी by mistake कोई गलती हुई तो suspend होगे आप कुछ दिनो के लिए लेकिन नौकरी से नहीं कोई निकाल सकता है। आप को salary Indian government के तरफ से दिया जायेगा।

Deadline:|Government job aur private job me antar

कोई निश्चित Dead line नहीं होता। यहाँ आप को काम खत्म करने के लिए कोई Deadline नहीं होता है 1 दिन का। Daily basis पे  किसी को भी status नहीं भेजना पड़ेगा।

आप काम free mind से करेगे। आप पे ज्यादा pressure नहीं होगा काम खत्म करने के लिए। आप को daily meeting attend नहीं करना होगा काम ख़त्म किये कि नहीं इसके लिए।

Promotion :|Government job aur private job me antar

सरकारी नौकरी में हर साल नौकरी में इन्क्रीमेंट नहीं मिलता है ।  Private नौकरी में promotion मिलता है जिसके वजय से कर्मचारी को काफी benefit होता। अगर private कर्मचारी का promotion होता है तो salary भी बढ़ता है। और कई benefit मिलते है|

प्राइवेट नौकरी में हर साल सैलरी में फैयदा मिलता है । आप का सैलरी आप के एक काम के
आधार पर आप का सैलरी बढ़ता है ।

 

Holidays :|Government job aur private job me antar

आप को कई holidays भी मिलेगे जो  calender में होगा लेकिन कुछ सरकारी नौकरी ऐसी भी होती है जिन्हे Holidays में भी काम करना पड़ता है।

 

ये सब Government job aur private job में अंतर है।

Private job के क्या फायदे है।Government job aur private job me antar

Work quality :|Government job aur private job me antar

Private job के सबसे बड़ा benefit work quality होता है। आप जब किसी  MNC company में job करते है तो आप को सिखने को बहुत मिलता है।

आप अपने skills को develop कर सकते है। जो skills आप सीखना चाहते है सिख सहते है।

 

Market के अनुसार आप New skills सिख सकते है  क्योकि मार्किट में हमेशा नई टेक्नोलॉजी आता है जिस के requirement के अनुसार आप काम सिख सकते है ।

 

India अब “Digital India ” हो रहा है ये तो India के नागरिक को अच्छा से पता है। Private company का सबसे बड़ा support मिल रहा है। Indai को “Digital India” बनाने में।

अब हर एक दुकान ,hospital ,बैंक online हो रहा है इस में भी private company का सहयोग रहा है।

 

Promotion :|Government job aur private job me antar

Private job में आप को rating मिलती है हर एक साल जिस के वजय से आप के position में increment होता है। जब आप के position में increment होता है तो salary में भी increment होता है।

 

अगर आप junior level software post पे है तो आप अपने  promotion से senior post पे जायेगे। private company में promotion से लोग CEO भी बन सकते है।

 

अगर आप किसी company का CEO है तो आप का salary बहुत होगा साथ ही  जिम्मेदारी भी पढेगी।

 

Salary :|Government job aur private job me antar

अगर आप private job करते है तो starting में आप के salary कम हो सकता है

 

यदि आप किसी startup company में job करते है तो may be आप का salary starting में कम हो सकता है लेकिन जैसे -जैसे आप के experience बढ़ेगे वैसे ही आप के salary बढेगे।

 

आप को ये मालूम होना चाहिए अगर आप private job change करते है as a software developer तो आप का salary double होता है।आप के पिछले नौकरी तुलना में ।

Holidays :|Government job aur private job me antar

Private नौकरी में holidays होते है। अगर आप को holidays नहीं चाहिए तो आप अपने holidays को cash में भी convert कर सकते है।

अगर आप software MNC company में job कर रहे है तो केवल आप को 5 days ही काम करने होगे।

(मुख्य अंतर सरकारी नौकरी और private job में ) Main difference  between Government job and Private Job

 
Private jobGovernment Job
Infrastructure अच्छा रहता है। Infrastructure अच्छा नहीं होता है। 
आप को अपने skills develop करने का मोका मिलता है। आप को अपने skills develop करने का मौका नहीं मिलता है।  
आप का salary बढ़ता है आप  के skills  अनुसार।आप का salary बढ़ता है Government के अनुसार।
आप job change कर सकते है। आप job change नहीं कर सकते है।
आप को  India से  बहार जाने का मौका मिलेगा काम करने के लिए। आप को India से बहार जाने का मौका नहीं मिलता है काम करने के लिए। लेकिन कुछ जॉब ऐसा होता है जिस में जा सकते है ।
 


Categories: Technology

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *