Ghar par kaise ugaye palak

Ghar par palak ugaye:घर पर अगर आप पालक उगना चाहते है । तो इसका मतब ये होगा की आप खुद का

फार्मिंग किया हुआ खाना चाहते है । साग एक ऐसा सब्जी होता है जिसे खाने से बहुत विटामिन मिलता है । अगर आप खुद का फार्मिंग किया हुआ । खाना चाहते है तो आप को घर पर साग लगाना होगा ।

पालक उगाने के लिए जगह का चयन करे ।

Ghar par kaise ugaye palak:पालक का खेती खास कर ठण्ड के मौसम में किया जाता है । पालक का साग भी लोग ठण्ड के मौसम में खाते है ।पालक को ज्यादा धुप की जरुरत नहीं होती है । पालक कम ही धुप में उगाया जाता है । पालक का साग 25 से 40 डिग्री में उगाया जाता है ।

बीज कहाँ से ख़रीदे ।

Ghar par kaise ugaye palak:पालक का बीज किसी भी मार्किट से खरीद सकते है । फार्मिंग मार्किट में अवश्य उपलब्द्य होगा। किसी भी नजदीकी फार्मिंग मार्किट में उपलब्द्य होता है ।खास कर हाइब्रिड बीज अच्छा होता है । हाइब्रिड बीज में कीड़ा लगने की सम्भावन कम होता है । इसे के तुलमा में देशी बीज में कीड़ा लगने का संभावना ज्यादा होता है ।

पालक को किस प्रकार के मिट्टी में लगाया जाता है ।

Ghar par kaise ugaye palak:पालक को लगाने वक्त आप जिस मिट्टी में पालक को लगा रहे है उस मिट्टी का ,ph 6.5 से 7 होना चाहिए ।

इसे लगाने के लिए आप को कुछ और निमय का पालन करना होगा 2 से 3 इंच के दुरी पर इस पौधा को लगाया जाता है ।वैसे तो गाँव में लोग ऐसे ही अपने खेत में लगाया देते है कोई दुरी का ध्यान नहीं रखा जाता है क्योकि ज्यादा मात्रा में इसे लगाया जाता है । ऐसे स्थिति में पालक का दुरी मापना संभव नहीं होगा ।

पालक को घर पे कैसे देखे ।

Ghar par kaise ugaye palak:किसी भी जमीन में पालक लगाने से पहले से ये जरूर देख ले की उस जगह पे धुप और छाँह दोने आ रहे हो ।

सुबह की धुप अच्छी रहेगी पालक के लिए तो ये जरूर ख्याल रखे की जहाँ आप पालक लगा रहे है । उस जगह पे सुबह में धुप आ रही हो ।

गमले में पालक कैसे उगाये ।

Ghar par kaise ugaye palak:पालक में बहुत विटामिन होता है जिस के कारन सभी लोग पालक खाना पसंद करते है कुछ लोग पालक खाना इस लिए भी पसंद करते है क्योकि की पालक का बना हुआ कुछ भोजन काफी स्वदिष्ट होता है ।पालक में विटामिन A  की मात्रा भरपूर पाया जाता है इसे खाने से आप के शरीर का इम्युनिटी भी बना रहता है ।इस के कारन लोग शुध्य पालक खाना चाहते है । बहुत सारे लोग मार्किट में रहते है । इस के कारन लोग को कम जगह होता है ।और मार्किट में जमीन वाला जगह भी नहीं रहता है । जिस के कारण लोग को गमला में पालक लगाते है ।पालक का जड़ ज्यादा निचे नहीं जाता है इस लिए आप अपने गमला में मिटटी जब दे तो ध्यान रखे उस की ऊचाई 7 से 8 इंच हो ।

पालक में पानी कितना डालना चाहिए ।

Ghar par kaise ugaye palak:जैसे की आप को पहले ही बता चुके है की जब आप पालक लगाए तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप का जमीन में नमी हो ।अगर जमीन नमी है तो आप को ऐसे स्थिति में डेली पानी डालने की कोई जरुरत नहीं है ।

किस प्रकार का खाद डालना चाहिए ।

वैसे तो खाद देने की कोई जरुरत नहीं है अगर आप इस पालक को जमीं पे लगते है ।जब में अपने घर के कुछ खली जगह में लगाया तो उस में कोई खाद नहीं डाला क्योकि वो जमीन पे काफी नमी था ।उस पालक को हमलोग ने 3 से 4 बार तोड़ा फिर भी उस में छोटा छोटा पालक रहता था ।लेकिन अगर आप पालक गमला में लगाए है तो ऐसे स्थिति में आप को अपने गमला के पालक में आर्गेनिक खाद देना चाहिए ।

पालक को कितनो से कैसे बचाये ।

अगर आप के पालक में कीटाणु लग गया है तो ऐसे स्थिति में आप को नीम का तेल पालक में चिरकना चाहिए ।10 से 20 दिने में आप अपने पालक को स्प्राइ कर सकते है । अगर आप के पालक में कीड़ा लग गया है ।

पालक को कटाने की विधि क्या है ।

पालक को करतने की विधि काफी आसान है जब आप पालक लगाते है तो आप का पालक

पालक को आप को काट सकते है ।

पालक 30 से 40 दिन में तैयार हो जाता है इस के बाद आप पालक काट सकते है जब पहली बार पालक काटते है तो इसके बाद फिर से उस पालक को आप काट सकते है ।

एक बार पालक को लगाने से लोग इसे 1 से 5 बार काट कर खा सकते है ।

https://hindigarden.com/2021/03/15/grow-spinach-in-hindi/

Categories: Healthy Food

1 Comment

austerely · January 1, 2024 at 5:23 pm

austerely xyandanxvurulmus.6fI2n2rM7Kxo

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *