Garmi mein bina ac ke ghar kaise thanda rakhe

Garmi mein bina ac ke ghar kaise thanda rakhe:इंडिया हो या कोई और देश हर जगह गर्मी के समय में गर्मी लगता है । कुछ ही लोग ऐसे होते है ।जिस के घर में AC  और cooler  होता है |अगर आप के भी घर में AC नहीं है और आप को बहुत गर्मी लगता है तो आप को कुछ घरेलु उपाय बताते है जिस से आप का घर ठंडा रहेगा ।

पानी जमा करे । Garmi mein bina ac ke ghar kaise thanda rakhe

अगर गर्मी के समय में आप का घर बहुत गर्म हो जाता है तो स्थिति में आप को सबसे पहले अपना घर धो लेना चाहिए ।

घर धोने के बाद आप अपने घर में पानी जमा कर दे । इस से आप का घर ठंडा रहेगा ।आप आपने छत पर चारो तरफ से ईटा जमा कर दे इस के बाद छत पे पानी जमा कर दे इस से आप का घर ठंडा रहेगा ।

छत को ढक दे । Garmi mein bina ac ke ghar kaise thanda rakhe

गर्मी के समय में गर्म वातावर्ण के कारण घर का छत गर्म हो जाता है जिस के कारण घर में बहुत गर्मी लगता है ।ऐसे स्थिति में आप को अपने छत पे मकई का कटा हुआ और सूखा हुआ पौधा रख देना चाहिए । इस आप का छत कम गर्म नहीं होगा और आप को कम गर्मी लगेगी । इस सूखा हुआ पौधा को आप पानी से भीगा भी सकते है इस से आप का घर और भी ठंडा होगा ।आप अपने घर के छत पे धान का सूखा हुआ पौधा रख सकते है इस से आप का छत कम गर्म होगा और आप को गर्मी भी कम लगेगी । ज्यादा गर्मी होने पे आप अपने छत पे जो धान का पौधा है उसे भी पानी से भीगा सकते है । इस से भी आप का घर ठंडा रहेगा

खिरकी बंद करे ।

अगर आप के घर का खिरकी घुला हुआ है और आप के घर में घुप आ रहा है तो आप अपने घर के खिरकी को बंद करे इस से आप का घर और गर्म हो जायेगा ।

या फिर आप अपने घर के खिरकी पे सोन का बोर लगा दे और उसे पानी से भीगा दे अगर हवा चलेगी तो इस से आप का घर ठंडा रहेगा ।

शाम में छत पे पानी डाले।

अगर आप का घर ज्यादा गर्म हो गया है तो आप शाम में अपने घर के छत पर और बहार के दिवार पर पानी डाल दे । इस से आप का घर ठंडा हो जायेगा । मोटर से आप अपने घर को भीगा सकते है ।

छत को कवर कर दे ।

छत को बांस के मण्डप से ढक से बांस घर घाव को रोकता है । अगर आप अपने घर पे इसका मंडप बना देंगे तो इस आप का घर ठंडा होगा । क्योंकी बांस गर्म नहीं होता है इससे आप का घर भी गर्म नहीं होगा ।

घर के पास पेड़ लगाए ।

जब आप के घर के पास पेड़ लगा हुआ रहता है तो इस से आप के घर छाव होता है इस से आप का घर ठंडा रहता है ।

गमला लगा दे ।

अगर आप अपने छत पे गमला लगाए तो इस से भी आप का घर ठंडा रहेगा । छत पे कई प्रकार का गमला लगा सकते है । इस से आप का घर ठंडा रहेगा । ज्यादा गमला लगाने से इस लिए घर ठंडा होता है क्योकि कमला लगाने से आप के घर का छत कवर हो जाता है इस से आप का छत गर्म नहीं होता है ।

घर को चुना करे ।

अगर आप का घर गर्म हो रहा है और आप के घर का गर्म होना का कारण आप के घर का दिवार भी हो सकता है तो ऐसे स्थिति में आप के घर का जो दिवार है उस दिवार को उजाला चुना से कलर कर दे । इस से आप के घर का दिवार कम गर्म होगा । और घर ठंडा रहेगा ।

लाइट बंद करे ।

ज्यादा लाइट जलने से घर में हीट पैदा होता है इस इस घर में गर्म हो जाता है ।

अगर आप लाइट ऑफ कर के रखेंगे तो इस से आप का घर ठंडा रहेगा ।

घर में चुने का लैप लगाए ।

छत गर्म हो जाता है गर्मी के समय में और आप को परेशानी होते है ऐसे स्थिति में आप को मार्किट से चुना मांगना चाहिए ।उस से आप एक बाल्टी में पानी और चुना मिला कर रात भर के लिए छोर दीजिये फिर सुबह में फेविकॉल थोड़ा सा इस में मिलकर अपने घर के छत के फ्लोर पर 1 से 2 परत लगा दे इस से आप के घर गर्म नहीं होता है ।

बर्फ से रूम ठंडा करे ।

अगर आप के घर में बहुत गर्मी लगता है । आप आपने घर में एक बड़े बरतन रखे और इस में आइस रख दे । फिर इस फैन के निचे रख दे तो इस से आप का घर ठंडा रखेगा ।

Categories: Healthy Tips

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *