Domain kya hai aur kitne Prakar ke hote hai

Domain kya hai aur kitane prakar ke hote hai: डोमेन एक नाम है । जब वेबसाइट बनाते है तो वेबसाइट का नाम रखते है । जिसे डोमेन कहा जाता है । अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आप को उस ब्लॉग का भी नाम रखना होगा । जब आप नाम रखेंगे तो उस नाम को डोमेन कहते है । (Domain kya hai) पता चल गया होगा ।

जब आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस पे ब्लॉगिंग करते है तो आप को डोमेन का जरुरत होता है । ऐसे स्थिति में domain kya hai in hindi आप के लिए जानना और भी जरुरी हो जाता है । वैसे तो ब्लॉगर और वर्डप्रेस के द्वारा भी फ्री का डोमेन प्रोवाइड किया जाता है । लेकिन ये दोनों द्वारा प्रोवाइड किया हुआ डोमेन प्रोफेशनल नहीं दिखता है ।

क्यों कि जब फ्री डोमेन प्रोवाइड किया जाता है तो उस डोमेन के अंत में Blogger.com और Worpress.com लगा होता है जो प्रोफेशनल नहीं दिखता है ।

जब शुरआत में ब्लॉग्गिंग करते है तो आप इस डोमेन नाम को इस्तेमाल कर के आप ब्लॉग्गिंग का Basic सिख सकते है । लेकिन जब आप प्रोफेशन ब्लॉगर बना चाहते है तो जरूर जाने ( Domain kya hai) डोमेन क्या है ।

कुछ माह के बाद आप डोमेन नाम खरीद सकते है । और जान सकते है । (Domain kya hai) शुरआत के दिन में आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस के द्वारा प्रोवाइड किया हुआ डोमेन नाम को हि इस्तेमला करे ।

जब आप ब्लॉग्गिंग का बेसिक सिख जायेगे तो अवश्य डोमेन नाम खरीदिये । और जानिए (Domain kya hai) डोमेन क्या है ।

Domain kya hai ap ko batate hai

आप को सरल भाषा में बताते है ।(Domain kya hai) डोमेन क्या है ।जैसे किसी व्यक्ति का नाम होता है । उसके पहचान के लिए वैसे ही डोमेन नाम होता किसी भी वेबसाइट के पहचान के लिए । किसी व्यक्ति का एड्रेस भी होता है । उसके पता के लिए वैसे वेबसाइट के पता के लिए हर एक वेबसाइट का IP एड्रेस होता है ।

वैसे वेबसाइट के पता के लिए हर एक वेबसाइट का IP एड्रेस अलग -अलग होता है । जब आप डोमेन खरीदेंगे तो उस के लास्ट में .com .in .org .net लगा होता है । अब आप को पता चल गया होगा ।(Domain kya hai) डोमेन क्या है ।

डोमेन के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पे ध्यान दे ।Domain kya hai

  • हर एक डोमेन का IP, Addresअलग अलग होता है.


  • डोमेन दो भागो में बता जाता है | एक्साम्प्ले .कॉम एक्साम्प्ले के जगह पे वेबसाइट का नाम रहेगा और .कॉम के
    जगह जो आप वेबसाइट का डोमेन रजिस्टर करते वक्त खरीदेंगे वो रहेगा जैसे .com,.in,.net,.org,

  • जब आप किसी से अपने वेबसाइट का यूआरएल शेयर करेंगे तो आप के वेबसाइट का नाम रहेगा उस यूआरएल में |

  • आप के वेबसाइट का नाम होने से आप के वेबसाइट को इंटरनेट के दुनिया में एक पहचान मिलेगा | अगर आप डोमेन (डोमेन क्या) खरीदेंगे तो आप को ये भी पता चल जायेगा डोमेन क्या है .

  • आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पे डेली बेसिस पे आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो इस से आप के वेबसाइट पे ट्रैफिक ज्यादा आएगा |

  • आप के व्यसाय या ब्रांड में विश्वास होने के लिए ग्राहक के बिच में आप के डोमेन का होना जरुरी होता है |


Type of Domain

Top Level Domain(TLD)

Country Code Top Level Domain(ccTLD)

Generic Top Level Domain(GTLD)

Second Level Domain(SLD)

Third Level Domain

Premium Domain

शीर्ष स्तर डोमेन (Top Level domain ) क्या है ।Domain kya hai

डोमेन के अंत वाला हिस्सा जो .dot के बाद जो आता है ।” .com “शीर्ष डोमेन कहलाता है ।

शीर्ष स्तर डोमेन का क्या लाभ है ।

शीर्ष स्तर डोमेन खरीदने से आप को SEO (Search engine optimization ) में लाभ मिलेगा ।

शीर्ष डोमेन खरीदने से आप को को ट्रैफिक ज्यादा आएगा ।

अगर आप ब्लॉग्गिंग करेंगे या फिर वेबसाइट खोलेंगे तो आप को अपने वेबसाइट पे ट्रैफिक जरूर चाहिए होगा । इस ले लिए शीर्ष डोमेन अच्छा होता है ।

पदानुक्रम डोमेन का निचे देखे ।Domain kya hai

DomainPourpouse
.comcommercial organizations
.eduEducation
.netMajor support Network
.govGovernment institution
.milMilitary groups
.orgorganization
.inIndia
p

ट्रैफिक क्या है ।

ट्रैफिक क्या है । आप को बतायेगे । ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट पे ट्रैफिक क्या होता है । अगर आप को पता है । ट्रैफिक क्या होता है । तो

बहुत अच्छा अगर नहीं है तो आप को बताते है ।

अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो जरूरत सोचते होंगे इस पे ट्रैफिक आये। इस से आप के वेबसाइट का इनकम बढ़ेगा ।आप के वेबसाइट जो लोग विजिट करते है उस प्रक्रिया को ट्रैफिक कहते है ।

डोमेन ऑनलाइन कैसे ख़रीदे और डोमेन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ।

वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट है जहाँ से आप डोमेन का रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

सब वेबसाइट का अलग -अलग श्रेणी होता है । आप के डोमेन के पंचीकरण के दौरान ही ये तय करना होगा । कितने दिन

के लिए आप डोमेन खरीदना चाहते है । उस से पहले आप जान ले ( Domain kya hai) डोमेन क्या है ।

आप किसी डोमेन के पंजीकरण के दौरान ही उस डोमेन को 1 माह और एक साल से अधिक के लिए खरीद सकते है ।

आप के डोमेन के पंचीकरण के रजिस्ट्रेशन के बाद आप के वेबसाइट और ब्लॉग्गिंग की उपस्थिति निश्चित हो जाएगी ।

डोमेन का registration कहाँ से करते है

  • Go Daddy

  • Google

  • Hostinger

  • Domain.com

  • रजिस्टर.कॉम

    डोमेन खरीदते समय कुछ बिंदु का ध्यान दे|

ऐसे डोमेन का चयन करे जो आप के उपयोकर्ता के लिए आसान हो खोजने में और उस डोमेन का नाम आकर्षित हो ।

जब भी डोमेन का चयन करते है तो अपने डोमेन का चयन करते वक्त ये जरूर ध्यान दे की आप के डोमेन का नाम

आप के वेबसाइट या ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित हो ।

वेब होस्टिंगर क्या है ।

हम आप को सरल भाषा में बताते है । वेब होस्टिंग क्या है । जैसे कोई लोग खेत खरीदता है । इसका मतलब ये हुआ की उस ने अपना कोई जगह ख़रीदा है । इसका मतब ये भी हुआ की वो जगह उसका हुआ । अब उस स्थान पे वो तरह तरह के खेती कर सकते है ।फिर वो फसल लोग तक पहुँचता है ।

जब वेब होस्टिंग खरीदते है । वैसे तो के कई सारे ऐसे वेबसाइट है । जो अपने सर्वर पर आप के वेबसाइट को स्थान देती है ।

जहाँ आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का फाइल रखते है । इस फाइल को आप अपने अनुसार एक्सेस कर सकते है ।दूसरे तरह भी आप समझ सकते है । सर्वर पर एक खता होता है । जो इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट और ब्लॉग का फाइल स्टोर करता है ।

कण्ट्रोल पैनल क्या है ।कण्ट्रोल पैनल एक स्थान है जहाँ फाइल स्टोर रहता है ।

कुछ कण्ट्रोल पैनल निचे देखे ।CpanelZpanel

उम्मीद करते है । (Domain kya hai) आप को अच्छे से बता चल गया होगा । अगर आप को (Domain kya hai) अच्छे से पता चल गया है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बोले ।

इसे भी पढ़े ।

Matched content will show only ads

Airtel sim ka number kaise pata kare

Sabse saste android phone list

Categories: Technology

1 Comment

Neem Ke 10 Fayde Kya Hai - Hindiblogse · February 19, 2022 at 7:32 pm

[…] 8.दाँत दर्द में काफी मदद मिलता है ।neem ke 10 fayde:अगर आप के दाँत में दर्द होता है तो आप सुबह उठ कर नीम के दत्तमं बना कर मुँह धोये ।इस से धोने से आप के दाँत दर्द कम होगा ।9.एंटीबैक्टीरियल रहता है ।neem ke 10 fayde:अगर आप नीम का सेवन करते है । तो नीम में एंटीबैक्टीरियल होता है । जिस से आप का हेल्थ होता है ।10. नीम का दवा नीम का दवा बनता है । अगर आप सुबह उठ कर नीम का गोली खाते है । तो आप का हेल्थ अच्छा रहता है ।आप इसे भी पढ़े ।https://www.hindiblogse.com/domain-kya-hai-aur-kitane-prakar-ke-hote-hai/ […]

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *