Chahare par barf lagane ke fayade kya hai
Chahare par barf lagane ke fayade kya hai

Chahare par barf lagane ke fayade kya hai:बर्फ के कई फायदे है । खास कर गर्मी में बर्फ का इस्तेमाल बहुत किया जाता है । गर्मी में बर्फ को शरबत में डाल कर पिया जाता है । जिस से अच्छी राहत मिलती है ।ज्यादा गर्मी होने पर लोग बर्फ को पानी में डाल कर स्नान करते है ।

जिसे बॉडी को अच्छी ठंडा महसूस होता है ।बर्फ का कई फायदे है । बर्फ लगाने के बाद आप जिसका लुफत उठा सकते है । अगर आप को पीमपल हो गया है ।अगर आप गर्मी से परेशान और स्किन में जलन हो रहा है या नोच रहे है तो बर्फ उस पे लगाए इस से आप को फयदा होगा ।

गर्मी में मेकउप लगाने से कभी-कभी त्वचा में जलन होता है । बर्फ लगाने से आप को राहत मिलेगी । बर्फ को त्वचा पे या चहरे परे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है । जिस से पिम्पल नहीं होता है ।

Chahare par barf lagane ke fayade kya है कुछ फायदे निचे देखे ।

कॉफ़ी आइस क्यूब :Chahare par barf lagane ke fayade kya hai

इंडिया हो या दूसरा देश हर जगह के कुछ लोग का कॉफ़ी के बिना सुबह नहीं होती । कुछ लोग तो इतने कॉफ़ी एडिक्टेड होते है। अगर वो कॉफ़ी न पिए तो सर दर्द शुरू हो जाता है । कॉफ़ी लोग के अलग -अलग तरीका से उपयोग करते है । कुछ लोग हॉट कॉफ़ी पीना पसंद करते है तो कुछ लोग ब्लैक कॉफ़ी पीना पसनद करते है । कोल्ड कॉफ़ी भी पीना पसनद करते है ।

  • कॉफ़ी लगाने से डेड सेल्स हटता है |

  • इसे लगाने से स्किन क्लीन होता है |

  • डार्क स्पॉट्स जो आँख के निचे होता है कॉफ़ी लगाने से ये कम होता है |

  • अगर आप के आँख के निचे सुजा हुआ है तो इसे लगाने से कम होगा |

हल्दी आइस क्यूब :Chahare par barf lagane ke fayade kya hai

हल्दी में बहुत सारे गुण होता है । इंडिया के वेडिंग में हल्दी का बहुत महत्व होता है। इंडिया वेडिंग में हल्दी का एक अलग फंक्शन होता है । इंडिया में बहुत सारे ऐसे फ़ूड होते है जिस में हल्दी दिया जाता है ।

और वो बिना हल्दी का नहीं बनता है । सर्दी खासी में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है । अगर आप को ज्यादा जुखाम हो गया है तो हल्दी का इस्तेमाल कीजिये । इस से खासी कम होगा क्योकि इस में एंटी- ऑक्सीडेंट होता है । हल्दी का उपयोग बहुत कुछ में होता है ।

  • अगर आप हल्दी लगा रहे है तो आप के त्वचा का ऑयली स्किन कम हो जायेगा |

  • इसे लगाने से डार्क सर्किल कम होता है |

  • एंटी उम्र के लिए अच्छा होता है |
  • हल्दी में ऑक्सीडेंट का प्रॉपर्टीज होता है जो स्किन के लिए अच्छा होता है |



एलो वेरा आइस क्यूब :Chahare par barf lagane ke fayade kya hai

एलो वेरा में बहुत गुण होता है । एलो वेरा में विटामिन C  और विटामिन E  होता है । जो स्किन के लिए अच्छा होता है ।एलो वेरा का उपयोग बहुत कुछ में किया जाता है ।अगर आप का हाथ जल गया तो उस पर एलो वेरा लगा दे ।

इसे लगाने से आप को राहत मिलेगा । बाल के लिए काफी अच्छा होता है । अगर आप इसे अपने बाल में लगा देंगे तो बाल मुलायम हो जायगे । एलो वेरा झूरी के लिए काफी अच्छा होता है ।अभी के समय हर एक कोई स्किन का काफी धयान रखता है । अगर आप एलो वेरा लगाएंगे तो आप का स्किन अच्छा रहेगा ।

  • एलो वेरा इस्तेमाल करने हयद्रातेस स्किन रहता है |

  • क्लियर डेड स्किन |

राइस वाटर आइस क्यूब :Chahare par barf lagane ke fayade kya hai

इंडिया में राइस का बहुत इस्तेमाल होता है । राइस का बहुत पकवान बनता है । सबसे खास पकवान बिरियानी बनता है । राइस में आयरन होता है । जो आप के शरीर के लिए अच्छा होता है । हर एक राज्य में अलग -अलग पकवान बनता है ।जो हेल्थ के लिए अच्छा होता है ।

  • धुप में जाने अगर आप का स्किन ख़राब हो जाता है तो इस से ठीक हो जाता है

  • राइस वाटर आइस कुबेस लगाने से चेहरा ग्लो करता है

  • ह्यपरपिगमेंटशन कम करता है

  • इसे लगाने से स्किन मुलायम होता है .

पपीता का आइस क्यूब बनाये ।Chahare par barf lagane ke fayade kya hai

अगर आप के घर में पपीता पका हुआ है । तो आप इस पपीता को फ्रीज में आइस क्यूब में डाल दे इसके बाद आप इसे 2 से 3 घंटे के लिए छोर दे ।

इस के बाद इसे निकाल ले फिर आप अपने चेहरे पर लगा ले । इसके बाद अपने चहरे पर 10 से 20 दिन के लिए छोर दे इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पाने से धो ले ।

पपीता में विटामिन C  होता है । जो स्किन के लिए अच्छा होता है । आप पपीता खा भी सकते है । पपीता खाने से और भी अच्छा होता है ।

इसे भी पढ़े

https://www.hindiblogse.com/santare-ke-chhilake-ke-fayde/

Categories: Healthy Tips

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *