Blog post  में h1,h2,h3 और h4 क्या हैं और ये जरुरी क्यों है
 
 

 

 
 

h3 और h4 क्या हैं: ब्लॉग पोस्ट (blog post ) में h1,h2,h3 और h4 एक हैडर टैग (Header tag ) है। जिसे के यूज़ (use ) करने से SEO (Search engine optimization ) में मदद मिलती है|

अगर आप एक अच्छा और सफल ब्लॉगर (blogger ) बनना चाहते हैं । तो आप को h1,h2,h3, और h4 के बारे सारि जानकारी होनी चाहिए।

 

वेबसाइट को अच्छे SEO के ले सबसे पहले |  अपने ब्लॉग को या website  के लिंक को sitemap में डाल कर verify करवाते हैं। verify होने के बाद अगर यूजर search करता है।तो यूजर को आप के ब्लॉग का पोस्ट मिलता है ।

जब  भी यूजर आप के ब्लॉग के header से related search करेगा तो यूजर को आप के ब्लॉग के हैडर से सम्बंधित पोस्ट मिलेगा और रैंक  में आप का ब्लॉग आएगा  | अगर आप ने अपने ब्लॉग में header tag (H1,h2,h3,h4) का इस्तेमाल किया हैं। 

 

 क्यों इस के अंदर लिखे हुए Keyword को observe करता है SEO जैसे की मैंने आप को बताया ये हैडर टैग (Header tag ) हैं।

इसे ही ये पता चलता है कि इसे हम हेड (head ) में यूज़ (use ) करेगे। यानिकि कि आप के ब्लॉग (blog ) के हेड लाइन (head लाइन ) में इसका यूज़ (use ) होगा।
h3 और h4 क्या हैं:

अगर आप कोई वेबसाइट (website ) बनाते है तो ये हैडर टैग (Header tag ) बारे में जाना  महत्पूर्ण होता हैं।

वेबसाइट (website )  डेवलपिंग ( developing ) करते समय। काफ़ी usefull tag हैं header टैग। 

 

 वैसे तो बहुत सारे टैग है Html भाषा में लेकिन सबसे ज्यादा H1 टैग (tag ) प्रयोग किया जाता है।

वेबसाइट (website) develop करते समय या फिर ब्लॉगिंग ( blogging ) करते समय हैडर का इतेमाल किया जाता है ।

h3 और h4 क्या हैं:

अब आप को  हम विस्तार रूप   में बताते है। ये सब हैडर  h1,h2,h3, और h4 टैग (Tag ) क्या  हैं। 

 

H1,H2,H3,H4 Html भाषा  का पार्ट  हैं। वेब डेवलपिंग  के लिए  Html भाषा इस्तेमाल  होता है।

 

चलिए  जानते  है। Blog post में h1,h2,h3 और h4 क्या हैं और ये जरुरी क्यों है। h3 और h4 क्या हैं
 
 

निचे  देखे। हैडर टैग निम्लिखित प्रकार के होते है। h3 और h4 क्या हैं|

 

Blog post में h1,h2,h3 और h4 क्या हैं और ये जरुरी क्यों है
Blog post में h1,h2,h3 और h4 क्या हैं और ये जरुरी क्यों है

H1 हैडर टैग (Header tag) क्या है।

H1 टैग (tag ) हैडिंग (Heading ) कहलाता है। ये टैग (tag ) काफी महवपूर्ण हैं अगर आप अपने मुख्य शब्द (keyword) इसके अंदर लिखते है

H2 हैडर टैग (Header tag) क्या है

H2 टैग (Sub-Header ) कहला है।

H3 हैडर टैग (Header tag) क्या हैं

H3 टैग (third level or minor-heading tag) टैग होता  है

H4,H5,H6 Normal टैग (tag ) है।

भिन्न header टैग कैसे लिखते है निचे देखे।

<h1> ये हैडिंग (heading) 1 </h1>

<h2> ये हैडिंग (heading) 2 </h2>

<h3>ये हैडिंग (heading) 3 </h3>

<h4>ये हैडिंग (Heading  ) 4 </h4>

<h5>ये  हैडिंग (Heading ) 5 </h5>

<h6>ये  हैडिंग  (Heading ) 6 </h6>

ये <h1> ओपनिंग टैग  (opening  tag ) कहलाता हैं। और ये </h 1> क्लोजिंग टैग (closing tag ) कहलाता हैं।

अगर ब्लॉग में   हैडर टैग का    h1,h2,h3,h4,h5,h6 का प्रयोग करेंगे तो आप का result ऐसे आएगा। 

 

ये टैग यूज़ करने से इस करम में आप  का result अयेगा। जैस-जैसे टैग (tag ) बढ़ते जायेगे वैसे-वैसे आउटपुट का shape कम होगा।

  • अगर आप इसके के अंदर लिखेंगे <h1> यहाँ पे </h2> तो इस हैडिंग ” ये हैडिंग (Heading ) 1″ का  size आएगा

  • अगर आप इसके के अंदर लिखेंगे <h2 > यहाँ पे </h2> तो  इस हैडिंग “ये हैडिंग (Heading ) 2” का  size आएगा

  • अगर आप इसके अंदर लिखेंगे <h3>यहाँ पे </h3> तो इस हैडिंग “ये हैडिंग (Heading ) ” का size आएगा

  • अगर आप इसके अंदर लिखेंगे <h4>यहाँ  पे </h4> तो इस  हैडिंग “ये हैडिंग (Heading ) 4” का size 

  • अगर आप इसके अंदर लिखेंगे <h5>यहाँ  पे </h5> तो इस हैडिंग “ये हैडिंग (Heading ) 5” का size आएगा

  • अगर <h6></h6>  Tag  के  अंदर लिखेंगे <h6>  यहाँ पे </h6> तो  इस हैडिंग ” ये हैडिंग (Heading ) 6″ का size आएगा 

मैंने ये सारे बिंदु  (point ) ऊपर लिखे आप के extra जानकारी के लिए। 

 

H1 टैग (tag) युपयोग करने के क्या फेदा हैं।

H1 टैग (tag ) काफी महत्पूर्ण टैग (tag ) है अगर आप अपना मुख्य शब्द इसके अंदर लिखते हैं तो आप के ब्लॉग (blog ) का SEO (Search engine optimization) अच्छा होगा। जो आप के  ब्लॉग (blog ) को अच्छा rank तक पहुंचने में मदद करेगा।

कुछ महत्वपुर्ण बात आप को याद रखना चाहिए। H1 tag use करने के दौरान ।h3 और h4 क्या हैं

  1. आप के ब्लॉग का मुख keyword इस टैग (tag ) के अंदर होना चाहिए। उदाहरण के लिए जैसे आप ब्लॉग (blog ) लिख रहे :Daily योग  करने के क्या लाभ हैं। आप का ये मुख्य शब्द होगा तो ये मुख्य शब्द आप के हैडर टैग (Header tag ) में होना चाहिए|
  2. आप जब भी tittle लिखते है ब्लॉग (blog ) का तो वो tittle 20 -70 character के बीच में होना चाहिए।उदाहर के लिए ये tittle”.Daily योग के करने के क्या लाभ हैं।” 35 character का हैं।
  3. आप अपने ब्लॉग (blog ) post में इस टैग का इस्तेमाल एक बार से ज्यादा ना करे।

H2 टैग (tag ) युपयोग करने के क्या फेदा हैं।

H2 टैग (tag ) Sub-heading टैग हैं और ये टैग भी महत्वपूर्ण हैं अगर आप पैराग्राफ (paragraph ) लिखेगे और उस में आप को  किसी भी sentence को keyword में डालना चाहते हैं।

 तो उसे सेंटेंस के लिए H2 टैग (tag ) का इस्तेमाल करे।.अगर user search करेंगे आप के ब्लॉग से related तो। अगर heading tag h1 match किया तो वो आएगा पहले या फिर h2 tag से related match किया तो h2 का हैडिंग का  sentence आएगा पहले।

H3 टैग (tag ) उयपोग करने के फेदा हैं। 

ये third level or minor heading tag कहलाता हैं। आप इसे use कर सकते है अपने paragraph के keyword में।

जब यूजर गूगल में सर्च करेंगे । अगर आप के H1 और H2 से सम्बंधित तो पहले ये दोनों टैग
का शब्द आएगा । अगर मैच नहीं किया और आप के H3 टैग से मैच किया तो आप के H3 टैग
का सब्द आएगा ।

H4,H5,H6 टैग (tag ) उपयोग करने के फेदा क्या है। 

h3 और h4 क्या हैं:ये सारे टैग least टैग के अंदर आता हैं। इस टैग (tag ) का use कम ही होता हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इस टैग को use कर सकते हैं फॉण्ट साइज (font-size ) लगा कर।

font-size लगाना इस लिए आवशयक हैं क्यों की जब आप ये टैग use करेगे तो text का size काफी छोटा हो जाएगा। जो मैंने आप ऊपर में दिखाया हैं।

Font-size क्या हैं।

 Font-size use कर के आप अपने paragraph और header का size बढ़ा सकते हैं और घटा भी सकते हैं।

 जैसे कि मैंने ऊपर बताया  अगर आप header में H4,H5,H6 use करेंगे तो आप के header का size छोटा होगा तो आप font-size use कर के header या paragraph  का size set कर सकते है। 

Font-size का उपयोग (use ) कैसे करे।

h3 और h4 क्या हैं: Font-size का उपयोग इस्तेमाल काफी easy हैं। आप को  बताते हैं। सरल  भाषा में कैसे  use करेगे। वैसे तो काफी useful होता हैं ये font -size Html भाषामें। Blogger के लिए भी काफी useful हैं।

अगर आप H4 use करते हैं <h4 ></h4 >  इस प्रकार से तो ऐसे font-size लगा सकते है <h4 style=”font-size:20px”> यहाँ अपना sentence लिखेगे |

style=”font-size:20px” इस प्रकार से फॉण्ट साइज का बदलाव किया जाता है । अगर आप 20px से 30px करेंगे तो आप के हेयरडेर का साइज बढ़ेगा और 10px करेंगे तो कम होगा ।

H1 टैग (tag ) को use कैसे करते है।

जैसे की आप कोई header लिखते है मैंने ने लिखा हैं Traffic क्या हैं 

Traffic क्या हैं 

इसको लिखने के बाद आप Blogger के Dasbord पे left side के  Edit button पे   click करे  जहाँ  आप  को  2  ऑप्शन मिलेगा  HTML view and Compose view आप को यहाँ  HTML View पे क्लिक करना है ।

आप यहाँ देख सकते है कि मेरे blog का   header जो मैंने अपने  ब्लॉग में लिखा हैं “Traffic क्या हैं “|

 Html View पर click करेंगे तो  ये  “<p>&nbsp;Traffic kya hai<br /></p>”

ऐसे लिखा हुआ मिलेगा  जो कि html भाषा मैं होगा । ये लिखा हुआ   आप के ब्लॉग का  header होगा ।

और मैंने यहाँ header लिखा हैं “Traffic kya hai “ जो आप ने composition view में लिखा हैं।

 

 इस <p ></p > टैग (tag ) के अंदर लिखा हुआ ये code को <p>&nbsp;Traffic kya hai<br /></p>   H1 tag से replace करना हैं जो कि आप के ब्लॉग का  header होगा।  आप को ऐसे  लिखना होगा <h1></h1>

 

“<h1  >&nbsp;Traffic क्या हैं।nbsp;p>&nbsp;</h1>”

 <p></p> इस क़ो टैग (tag ) <h 1 ></h 1 >  टैग (tag ) से  replace करने  के बाद आप compose  view पे click करे। उस के   बाद आप अपना blogging start कर सकते है।

 

उम्मीद करते है।  अब आप को  Header टैग के बारे में काफी जानकारी मिल गया होगा। अब आप को SEO करने में सुविधा मिलेगा। अगर  आप को और कुछ पूछना है तो Comment Box में पूछे। 

 

 
 
Categories: Technology

3 Comments

DailyNews · May 19, 2021 at 9:09 am

Nice

DailyNews · June 15, 2021 at 9:50 am

Thanks

gitalinformation234 · January 28, 2022 at 2:46 pm

Nice Article

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *