Blog ko google search console me add kaise kare aur  ye kyo jaruri hai
Blog ko google search console me add kaise kare aur ye kyo jaruri hai
 

 

Blog ko google search console me add kaise kare:आप जरूर जानते होगे Google kya hai आज पुरे दुनियाँ में google famous है 

 

इस google मौसी को कुछ भी पूछियेगा तो बताएगी अब चलिए जानते है Google search console kya hai Google  एक website है जहाँ आप अपने website का url inspect कर सकते है।

 

Google search console उपयोग करते है url को verify करने के लिए जब आप कोई ब्लॉग लिखते है तो आप जरूरत ये सोचते है आप के लिखने बाद इस ब्लॉग को कोई बढे। 

 

अपने ब्लॉग के url को लोगो तक पहुँचाने के लिए हम अपने ब्लॉग का url Google search console में verify करते है।

 

Blog में google search console क्यों होना चाहिए |Blog ko google search console me add kaise kare

 
अगर आप के वेबसाइट और ब्लॉग के सारे लिंक verify है तो Google में  search करने के बाद आप के वेबसाइट का पोस्ट आप के यूजर आप के ब्लॉग तक पहुंचेगा जिस से आप के वेबसाइट पे  ट्रैफिक  बढ़ेगा।

 

Blog ko google search console me add kaise kare:अगर आप के वेबसाइट और ब्लॉग  पे ज्यादा  Traffic तो आप के वेबसाइट और ब्लॉग को रैंक मिल सकता है लोग आसानी से chrome में  search कर के आप के ब्लॉग और वेबसाइट तक पहुंच सकते है। 

 
कुछ महत्वपूंर्ण बिंदु है आप निचे देखे |Blog ko google search console me add kaise kare
 
  • आप के वेबसाइट या ब्लॉग के link को index करने में आप को मदद देती है।

     

  • अगर  आप  का वेबसाइट और ब्लॉग Search console  में verify है  तो Google में आप के वेबसाइट और ब्लॉग का क्या रैंक है उस को चेक करने में आप को मदद मिलेगी।

     

  • Black link चेक करने में मदद मिलेगी।

     

  • अगर आप के ब्लॉग के लिंक में कुछ issue  है  और आप के ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक आप के यूजर तक नहीं पहुंच पता है। तो आप Search  console  में Error  Message देखेंगे जिस से आप को solve करना होगा  Search console कि मदद ले कर।

     

  • अगर आप अपना वेबसाइट या ब्लॉग रजिस्टर करते है तो आप के वेबसाइट या ब्लॉग पे search सम्बंधित कोई issue आया तो आप को मेल के माध्यमसे  भेजा जायेगा।  उस mail पे जो Search  console में आप रजिस्टर करने वक्त देगे।

     

Blog ko google search console me kaise add kare|Blog ko google search console me add kaise kare

Step 1:सबसे पहले आप chrome में Google search console type करे फिर login करे उस id से जिस से आप का ब्लॉग या वेबसाइट रजिस्टर है। 

Step 2 :Login करने के बाद एक नया पेज आप के सामने आएगा उस पेज में आप को sitemaps पे click करना है। 

Step 2 :अब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के URL को enter कर ले “Add  a new sitemap “में। 

जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को sitemaps में submit करते है उस के बाद आप के वेबसाइट और ब्लॉग के सारे link को search इंजन में index करता  है index होने के बाद ये आप के वेबसाइट या ब्लॉग को traffic ज्यादा provide करने में मदद करता है।


Feature of Google search console |Blog ko google search console me add kaise kare

  • Coverage

     

  • Breadcrumbs

     

  • Link

     

  • Performance

     

  • overview

     

  • Url inspection

     

  • sitemaps

     

    Coverage :Blog ko google search console me add kaise kare:अगर आप के वेबसाइट और ब्लॉग के URL में कोई error आता है तो इस coverage के माध्यम से आप को पता चलता है। जब आप के वेबसाइट और ब्लॉग के URL  को क्रॉल  किया जाता है। 

     

URL indexing :यहाँ आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग का url को  यहाँ डाल कर index  करते  है। और  आप जान पाते है  URL Index हुआ की नहीं। ये पता चलता है कि ये  URL visitor के लिए उपलब्ध है या नहीं। 
 
आप के  वेबसाइट  का  URL index होगा तो आप के वेबसाइट का  पेज रैंक होगा तो । अगर आप किसी वेबसाइट को लॉन्च करते है तो उस वेबसाइट का SEO अच्छा होना काफी महत्पूर्ण होता है जिस  से वेबसाइट पर ट्रैफिक आती है। इस लिए आप के वेबसाइट का हर एक पेज का index होना काफी महत्पूर्ण होता है। 
 
Test Level:यहाँ आप अपने वेबसाइट को live test कर पता लगा सकते है ये index हुआ कि नहीं। 
 
Breadcrumbs:अगर आप अपने URL को change किये है। या लेबल में कोई गलती हुए तो आप को इस से पता चलेगा। अगर आप के वेबसाइट का URL Google search console में नहीं होगा तो आप को यहाँ से पता चलेगा। आप error ,valid with warning ,valid  का भी पता कर सकते है। 

 

Site performance :आप  अपने site  का performance  और  यहाँ अपने वेबसाइट का CTR  and  impression check कर सकते है। Average position भी आप देख सकते है। किस date पे कितना क्लिक हुआ है वो भी आप देख सकते है। किस डेट पर कितना लोग visit किया है वो भी आप देख सकते है। 

overView:आप  overview  के  graph  के through  इस से अपने वेबसाइट  का  सब  कुछ  देख सकते है।  आप date के अनुसार ये भी देख सकते है किस date पे कितना लोग visit किया है आप के वेबसाइट पे। टोटल web  search click भी आप देख सकते है। 

 
Sitemap: Blog ko google search console me add kaise kare:यहाँ आप अपना वेबसाइट का URL submit करना होगा URL submit करने के बाद आप को status देखना होगा।  अगर आप के वेबसाइट submit हो चूका होगा तो status success दिखायेगा। 
 
Mobile usability : Blog ko google search console me add kaise kare:ये सेक्शन आप को ये बताता है कि अगर आप के वेबसाइट पे कोई यूजर मोबाइल से visit करता  और उसे कोई issue होता है तो आप के Mobile usability में मोबाइल यूजर से related issue देख सकते है।
 
Removals :अगर आप अपने वेबसाइट का कोई link हटाना चाहते है तो आप यहाँ से उस link को हटा सकते है। 
 

Google search console के कई फायदे है। 

 
  • अगर आप का वेबसाइट यहाँ submit है तो आप के वेबसाइट का रैंकिंग अच्छा होगा।

     

  • आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Google में index कर सकते है।

     

  • अगर आप के ब्लॉग  में कोई error आया तो आप उसे detect कर सकते है एंड resolve भी कर सकते है।

क्या  Google Adsence approval के लिए Google Search console महत्वपूर्ण  है। Blog ko google search console me add kaise kare

 
अगर आप Google Adsence का Approval लेना चाहते है तो आप के  वेबसाइट को Google Search console का approval होना चाहिए। 
 
अगर आप के वेबसाइट और ब्लॉग को Google Search console में रजिस्टर करेगे तो आप के  वेबसाइट का कोई issue आएगा तो आप को Google Search console में issue पता  चलेगा। 
 
 
सबसे से महत्पूर्ण यह है कि आप के वेबसाइट इंटरनेट पर दिखेगा Google Search console में verify होने के बाद। 
 
 
जब आप का वेबसाइट Google Search console में Approved  रहेगा तो आप के वेबसाइट पे traffic आएगा जिस के कारण आप को जल्द Google Adsence में Approval मिलेगा। 
 
 
 
 
 
 

 

Categories: Technology

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *