Bel ke sharabat ke fayade: बेल में कैल्शियम , फोस्फोरस , आयरन, जिन , कॉपर ,manganese ,सोडियम,potassium और विटामिन c  रहता है । अगर ये सब एक फल में रहेगा तो जरूर वो फल हेल्थ के लिए फायदे मंद रहेगा ।बेल के शरबत के कई फायदे है ।

बेल पेट के बीमारी के लिए रामबाण दवा होता है । कुछ लोग पेट के बीमारी से काफी परेशान रहते है । जिस के कारण वो न जाने कितने डॉक्टर से मिलते है । और दवा इस्तेमाल करते है। फिर भी ठीक नहीं होता है । अगर आप पेट के समस्या से परेशान है ।आज कल गैस का समस्या आम बात है । बहुत लोग गैस के समस्या से परेशान रहते है। जंग फ़ूड आज कल आम बात है सब के आहार में शामिल होता है । जिस के कारण गैस बनता है । अगर आप भी इन सब से परेशान है तो बेल का शरबत अवश्य पीजिये । गैस और कब्ज के लिए बेल का शरबत रामबाण घरेलु दवा होता है । अधिक जानकरी के लिए आप को बता दे कि बेल का पत्ता का इस्तेमला भोला बाबा के पूजा में इस्तेमाल होता है । बेलपत्र का उपयोग सावन के महीने में सोमबारी के पूजा में उपयोग करते है ।

Bel ke sharabat ke fayade: आप निचे देखे

कोलस्ट्रोल को कण्ट्रोल करता है । :Bel ke sharabat ke fayade

Bel ke sharabat ke fayade: कोलस्ट्रोल का समस्या आज कल आम बीमारी है । किसी भी लोग को कोलस्ट्रोल बढ़ जाता है ।

जिस के वजय से लोग को कोलस्ट्रोल का समस्या से जूझना परता है । अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो आप को बेल का शरबत पीना चाहिए ।इस से आप का परेशानी कम होगा । और आप का कोलस्ट्रोल धीरे -धीरे कम होगा ।

जिस के वजय से कोलस्ट्रोल बढ़ जाता है ।आज कल तो जंग फ़ूड खाना आम हो गया है । सभी लोग जंग फ़ूड खाते है ।

कोलस्ट्रोल का बढ़ने का कारण ज्यादा तेल मसाला वाला खाना । कुछ लोग को चटपटा खाना खाने के खूब शौखिन होते है ।

पेट जलन में रहत : :Bel ke sharabat ke fayade

Bel ke sharabat ke fayade: अगर गर्मी के मौसम में आप के पेट में जलन हो रहा है । या ज्यादा तेल मसाला वाला फ़ूड खाने से आप को पेट में समस्या हो रहा है। तो ऐसे स्थिति में आप बेल के शरबत का सेवन करे आप को पेट में रहत मिलेगा । अगर आप का बेल पका हुआ है तो आप उस बेल को खा बिस्कटे है ।

दस्त और डायरिया में शरबत पिया जाता है । :Bel ke sharabat ke fayade

अगर आप मुँह के छाले से परेशान है । जो बहुत लोग को गर्मी के मौसम में हो जाता है । किसी- किसी को vitamin B-complex के कमी के कारण हो जाता है । बेल का शराब इस के लिए अच्छा होता है । वैसे आप को बता दे बेल का शरबा पिने से पेट में ठंडा होता है । जिस से आप को मुँह के छले में राहत मिलता है ।

मुँह के छले में राहत: Bel ke sharabat ke fayade

अगर आप दस्त और डायरिया से परेशान है और आप घरेलु नुख्सा में भरोषा करते है तो आप को बेल का शरबत पीना चाहिए ।

NOTE: इन सब बीमारिया से बीमारी से परेशान लोग को बेल का शराब नहीं पीना चाहिए ।

  • अगर आप का ब्लड्प्रेस्स हाई है तो आप को बेल का शराब नहीं पीना चाहिए

  • गर्भवती महिला को बेल का शराब नहीं पीना चाहिए .

  • अगर आप किसी मेजर बीमारी से परेशान है तो बेल का शराब पिने से पहले डॉक्टर
    को कांटेक्ट करे

मुँह के छाले के लिए अच्छा होता है ।

गर्मी के मौसम में लोग ज्यादा तर माउथ अलसर से परेशान हो जाते है । अगर आप भी इसे से परेशान है तो आप को बेल का शरबत पीना चाहिए । बेल का शरबत पिने से आप का पेट ठंडा रहेगा और इस से आप को माउथ अलसर में राहत मिलेगा ।

बेल का शराब कैसे बनाये ।

बेल का शराब बनाना आसान है । अगर बेल वृक्ष का पका हुआ है तो आप बेल को तोर कर उस के अंदर के फल को निकल ले और उस के बीज को अलग कर ले । फिर उसे पानी में डाल कर शरबत बना ले । पीना में डालने के बाद अच्छे से उसे मिला दे । मिलाने के बाद उसे चीनी और बैगर चीनी के भी आप पि सकते है ।अगर बेल कच्चा हो तो उसे कॉकर में डाल कर बॉईल कर ले । कॉकर में डालने से पहले थोड़ा बेल को तोर दे ।या अगर आग उपलब्ध है तो उस में डाल कर बेल को पका ले । आग में भी डालने से पहले बेल को थोड़ा तोर दे । तब आग में डाले फिर इसका शराब बना ले ।

इसे भी पढ़े https://www.hindiblogse.com/chahare-par-barf-lagane-ke-fayade-kya-hai-rice-water-for-skin-in-hindi/

Categories: Healthy Food

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *